Infinix ने अपने एंट्री लेवल स्मार्टफोन के पोर्टफोलियो में नया स्मार्टफोन शामिल करते हुए Infinix Smart 6 भारतीय बाजार में लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन की खूबी यह है कि कम कीमत में भी इसमें आपको बेहतरीन हार्डवेयर मिलेंगे। इसे खासतौर पर ऐसे यूजर्स को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है जो कि पहली बार (Cheapest Smartphone in Indian Market) स्मार्टफोन खरीद रहे हैं। इसके अतिरिक्त (Infinix Smart 6 Price in India) शानदार कैमरा क्वालिटी और दमदार बैटरी क्षमता समेत कई खास फीचर्स मौजूद हैं।
कितनी है कीमत : Infinix Smart 6 को भारतीय बाजार में सिंगल स्टोरेज वेरिएंट (Entry Level Smartphone) में लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत मात्र 7,499 रुपए है और इसमें 2GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह 6 मई से सेल के लिए उपलब्ध होगा और इसे एक्सक्लूसिवली ई-कॉमर्स साइट Flipkart से खरीदा जा सकता है। स्मार्टफोन में Anti Bacterial बैक पैनल दिया गया है।
बैटरी को लेकर बड़ा दावा : स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि एक बार चार्ज करने पर लंबे समय का बैकअप दे सकती है। इसमें एलईडी फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। फोन का मेन कैमरा 8MP का है जबकि वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।