इंटेक्स एक्वा स्टार 2 एचडी, जानिए फीचर्स

बुधवार, 6 मई 2015 (12:22 IST)
भारत के इलेक्ट्रॉनिक निर्माता, इंटेक्स टेक्नोलॉजी ने एक्वा स्टार 2  का एचडी संस्करण लांच किया है। इसका नाम इंटेक्स एक्वा स्टार 2 एचडी है।    

कंपनी ने बताया कि यह फोन जल्द ही ई-कॉमर्स साइट व लोकल दुकानों में उपलब्ध होगा। इसकी कीमत 6,590 रुपए रखी गई है। यह फोन कई तरह के कलर्स में उपलब्ध है जिसमें शैम्पेन, सिल्वर, व्हाइट और ग्रे शामिल हैं।   

इस फोन को श्याओमी रेडमी2, मोटो ई (2 जेनरेशन) 4जी और माइक्रोमैक्स कैनवास फायर 4 का प्रतिद्वंदी माना जा रहा है। इस फोन में 5 इंच की एचडी डिस्प्ले है जिसमें 720 X 1280 रिजॉल्यूशन का डिस्प्ले है। इसके पुरान वाले संस्करण में 480 X 854 रिजॉल्यूशन का डिस्प्ले था।
अगले पन्ने पर, कैसा है फोन का कैमरा...

साथ ही इसमें 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस सेल्फी खींचने के लिए गजब का फ्रेंट कैमरा है। साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जिसमें एलईडी फ्लैश लगा हुआ है। इस कैमरे में की नए तरह के विकल्प भी मौजूद हैं जिससे कि दिन की रोशनी के साथ कम रोशनी में भी अच्छी तस्वीरें खींची जा सकेंगी।

इसमें फीचर्स सीन डिटेक्शन, फेस रिकोग्निशन, पैनोरमा, जियो टैगिंग, बेस्ट शॉट, स्माइल शॉट और एचडीआर मौजूद हैं। एंटेक्स एक्वा स्टार 2 एचडी एंड्राइड 4.4.2 किटकैट फ्लेवर पर चलता है जो 1.2 गीगाहर्ट्‍ज का क्वाडकोर प्रोसेसर सपोर्ट करता है। इसमें 1 जीबी रैम भी है।

इसके अलावा निर्माताओं ने 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी है। इसको माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।  कंपनी के मुताबिक इस फोन में 2000 एमएएच की बैटरी लगी है। इस बैटरी में इतना दम है कि आप घंटे तक लगातार बातें कर सकते हैं। और 250 घंटों तक यह स्टैंडबाई मोड पर रह सकता है। फोन में वनेक्टीवेटी के विकल्प 3जी कनेक्टीविटी,जीपीआरएस/ एज, वाई-फाई 80, माइक्रो-यूएसबी, और ब्लूटूथ विकल्प मौजूद है।

वेबदुनिया पर पढ़ें