Apple अपने आने वाले iPhone 13 प्रो में कई बदलाव कर सकता है। इसमें इयरपीस और फ्रंट कैमरा की जगह बदल सकती है। ऐपल अब पहले से छोटा नॉच लेकर आएगा। नॉच डिजाइन का एक जरूरी पहलू है जो कई सेंसर को iPhone के सामने की तरफ रहने की अनुमति देता है, जिसमें फेस आईडी रिक्वेस्ट को पूरा करने की मदद करना भी शामिल है।
मैकरूमर्स की रिपोर्ट के मुताबिक जापानी साइट मैक ओटकारा की ओर से शेयर की गई तस्वीरें इन बदलावों के साथ आगामी 6.1 इंच के आईफोन 13 प्रो के 3डी-प्रिंटिड मॉकअप को दिखाने का दावा किया गया है। मैक ओटकारा ने ऐपल 13 प्रो की डमी यूनिट की फोटो शेयर की है और इस मॉकअप में देखा जा सकता है कि पिछले आईफोन 11 और आईफोन 12 के डायमेंशन से अलग होगा।
रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन 13 प्रो का नॉच 5.53 एमएम हाइट के साथ आ सकता है, वहीं आईफोन 12 प्रो में 5.3mm का नॉच है। चौड़ाई के तौर पर इस साल के आने वाले आईफोन में 26.8mm मिलेगा, वहीं पिछले साल के आईफोन 12 प्रो में 34.83mm चौड़ाई है।