अब आईफोन डार्क पिंक, लाइट ब्लू कलर्स में मिल सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max/Ultra मॉडल्स नए डार्क रेड कलर में आ सकते हैं और इनकी टाइटेनियम फिनिश हो सकती है। खबरों के मुताबिक iPhone 15 की नई सीरीज में करीब 8 नए फीचर्स होंगे। A17 chip, Titanium frame, Ultra-thin curved bezels, Faster USB-C port, Wi-Fi 6E,Solid-state buttons जैसे फीचर्स शामिल हैं।
iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max के बारे में लीक हुई जानकारी में कहा गया था कि इनमें कर्व्ड ऐज के साथ थिन बेजेल्स हो सकते हैं। हालांकि, इनके स्क्रीन साइज iPhone 14 सीरेज के मॉडल्स के जैसे होने की संभावना है। हालांकि Apple ने इस बारे में कोई संकेत नहीं दिया है और डिजाइन को लेकर कोई पुष्टि नहीं की है।