iQOO Z10R 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। iQOO Z10 5G को 19,499 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 256GBऔर 12GB RAM + 256GB में आता है। इसके अन्य दोनों वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः 21,499 रुपए और 23,499 रुपए है। आईकू के इस फोन की पहली सेल 29 जुलाई को दिन के 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर आयोजित की जाएगी। इस स्मार्टफोन पर कई ऑफर्स भी मिलेंगे।
कंपनी 2,000 रुपए का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट ऑफर कर रही है। मीडिया खबरों के मुताबिक पहली सेल में स्मार्टफोन 17,499 रुपए की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकेगा। स्मार्टफोन को एक्वामरीन और मूनस्टोन कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। फीचर्स की बात करें तो आईकू के इस फोन में 6.77 इंच का FHD+ क्वाड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है।
iQOO Z10R में Android 15 पर बेस्ड FuntouchOS 15 का सपोर्ट मिलेगा। यह फोन कई AI फीचर्स से लैस है। इसमें AI Erase 2.0, फोटो इन्हांस, एआई स्क्रीन ट्रांसलेशन दिए गए हैं। फोन में IP68 और IP69 रेटिंग का सपोर्ट मिलता है। यह 5,700mAh की दमदार बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
यह फोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है। फोन में 50MP का मेन और 2MP का कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का कैमरा मिलेगा। वीवो के सब ब्रांड का यह फोन 5700mAh बैटरी के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि यह इस सेगमेंट का सबसे पतला फोन है, जिसकी मोटाई महज 73.9mm है। इस फोन में 12GB रैम, 32MP सेल्फी कैमरा समेत कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी iQOO Z10 सीरीज में कई फोन पहले ही भारत में लॉन्च कर चुकी है। Edited by : Sudhir Sharma