रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने शेयरधारकों को लिखे पत्र में कहा कि जियो भारत फोन का लॉन्च देश की डिजिटल खाई को पाटने की दिशा में एक और क्रांतिकारी कदम है। जियोभारत फोन एक फीचर फोन की कीमत पर मिलने वाला स्मार्टफोन है। यह 2G-मुक्त भारत का सपना साकार करने में एक बड़ा कदम साबित होगा।
एक साल पहले लॉन्च हुए जियोभारत में यूपीआई, जियो सिनेमा और जियो टीवी जैसे ऐप और डिजिटल सुविधाएं हैं। यह बेहद किफायती उपकरण है, जो उपयोगकर्ताओं को स्मार्टफोन की क्षमताओं से लैस करता है। साथ ही उच्च गुणवत्ता वाला और किफ़ायती डेटा भी प्रदान करता है। पूरे उद्योग ने जब टैरिफ प्लान मंहगे किए तब भी जियोभारत के लिए टैरिफ प्लान में कोई बदलाव नही हुआ। 123 रुपये में आज भी जियोभारत को रिचार्ज कराया जा सकता है। इंडस्ट्री में यह टैरिफ रेट सबसे कम है। इनपुट एजेंसियां