Lava ने लांच किया पहला 5G स्मार्टफोन Agni, जानिए कीमत और फीचर्स

मंगलवार, 9 नवंबर 2021 (14:46 IST)
नई दिल्ली। घरेलू मोबाइल फोन कंपनी लावा इंटरनेशनल घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 5जी स्मार्टफोन पेश करने वाला पहला भारतीय ब्रांड बन गया है। स्मार्टफोन को 'अग्नि' नामक ब्रांड के तहत लॉन्च किया गया है। अग्नि की कीमत 19,999 रुपए रखी गई है जो वर्तमान में भारतीय बाजार पर हावी चीनी ब्रांडों की तुलना में कम है।
 
लावा इंटरनेशनल के अध्यक्ष और व्यापार प्रमुख सुनील रैना ने कहा कि अग्नि को लॉन्च करने का उद्देश्य भारतीय उपभोक्ताओं को एक भारतीय कंपनी द्वारा भारत में बने 5जी स्मार्टफोन का विकल्प देना है। हम लोगों के सामने यह साबित करना चाहते थे कि एक भारतीय ब्रांड हो सकता है जो प्रौद्योगिकी उन्मुख हो।
 

Lava is killing all the competition. Join us for the LIVE event happening right now.
हिंदी में देखने के लिए https://t.co/U3oWM9V5gp or in English https://t.co/U3oWM9V5gp#AGNI5G #LavaMobiles #ProudlyIndian pic.twitter.com/Tipxc3NtUz

— Lava Mobiles (@LavaMobile) November 9, 2021
उन्होंने कहा कि हम मीडियाटेक डाइमेंशिटी 810 चिपसेट पर 5जी स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले दुनिया की दूसरी कंपनी है।

इस 5जी स्मार्टफोन का निर्माण उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्थित कंपनी के कारखाने में किया जा रहा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी