लेनोवो ने लांच किया A7000 plus, ये हैं फीचर्स...

सोमवार, 14 सितम्बर 2015 (15:40 IST)
स्मार्टफोन मेकर कंपनी लेनोवो ने फिलीपींस में अपना नया स्मार्टफोन लेनेवो A7000 प्लस लांच कर दिया। यह स्मार्टफोनस्मार्टफोन लेनोवो A7000 का सक्सेसर वर्ज़न है।

लेनोवो इस स्मार्टफोन की बिक्री ई कॉमर्स वेसाइट के जरिए करेगी। फिलीपींस में इस स्मार्टफोन की कीमत PHP 7,999 है। भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत करीब 11,400  रुपए हो सकती है। 
अगले पन्ने पर, जानें फीचर्स...


 
 
 

लेनोवो A7000 प्लस के फीचर्स की बात करें तो इसमें लेवोनो 1080x1920 पिक्सल वाली 5.5 इंच की फुल एचडी स्क्रीन दी गई है। इसमें 1.7 गीगाहर्ट्‍ज वाला ऑक्टाकोर मीडियाटेक प्रोसेसर दिया गया है।
 
लेनोवो A7000 प्लस में 16जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है। इसमें 13 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में  4G LTE, ब्लूटूथ, माइक्रो एसडी जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें