लेनोवो का आर-पार दिखने वाला फोन

सोमवार, 17 अगस्त 2015 (18:23 IST)
लेनेवो ने  ज़ूक ब्रांड का पहला स्मार्टफोन ज़ूक जे़ड1  भी चीन में लॉन्च किया है।  कंपनी ने एक ऐसा स्मार्टफोन पेश किया है जिसका डिस्प्ले पारदर्शी है। 
चीन की सोशल मीडिया वेबसाइट वीबो पर जेड 1 के लांच इवेंट की कुछ तस्वीरें पोस्ट की गई हैं। इन तस्वीरों में इस ब्रांड का एक ऐसा प्रोटो टाइप स्मार्टफोन दिख रहा है जिसके स्क्रीन पर कोई फ्रेम नहीं है और डिस्प्ले शीशे की तरह पारदर्शी है। यह प्रोटोटाइप डिवाइस एक आम स्मार्टफोन की तरह ही काम करता है। 
 
इस पर तस्वीरें दिखती हैं और कॉल किया जा सकता है। म्यूजिक प्ले करने के अलावा भी इस डिवाइस से ढेरों काम किए जा सकते हैं। डिवाइस एंड्रॉयड जैसे इंटरफेस पर काम करता है। जूक के इस प्रोटोटाइप स्मार्टफोन के पारदर्शी डिस्प्ले के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।   जूक ब्रांड ने अपने ट्रांसपेरेंट डिस्प्ले वाले प्रोटोटाइप स्मार्टफोन की पहली झलक दिखाकर सैमसंग और एलजी जैसे कंपनियों की होड़ में शामिल हो गया है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें