8 मेगापिक्सल कैमरे वाला माइक्रोमैक्स का सस्ता फोन

शुक्रवार, 11 सितम्बर 2015 (14:52 IST)
माइक्रोमैक्स का यू यूफोरिया लां‍च किया था। माइक्रोमैक्स ने भारतीय मोबाइल बाजार में एक प्रतियोगिता की शुरुआत कर दी है।

इसका यह असर हुआ है कि अब जो स्मार्ट फोन 10-15 हजार की रेंज में मिलते थे, वे अब 5 से 7 हजार की कीमत में मिल जाते हैं। माइक्रोमैक्स ने यूफोरिया की बात करें तो इस फोन की फोन की बेहतरीन डिजाइन है। शानदार कैमरा और सायनोजेन OS 12 जैसा सॉफ्टवेयर। 

यह सायनोजेनमॉड कैमरा एप के साथ आता है जो साइज, क्वॉलिटी, शटर स्पीड, फोकस ड्यूरेशन, फोकस मोड और ISO के लिए ग्रैन्युलर सेटिंग्स ऑफर करता है। वर्टिकल स्वाइप्स से सीन मोड बदलता है जबकि हॉरिजॉन्टल स्वाइप्स में आप फोटो और विडियो ब्राउज कर सकते हैं।  एफ में पैनोरमा, बर्स्ट और एचआरडी मोड्स हैं। फोन में 2230 एमएएच की बैटरी, जिसे बड़ी तो नहीं, पर अच्छी कहा जा सकता है। कीमत की बात की जाए तो इस फोन की कॉमर्स वेबसाइट पर कीमत करीब 6999 रुपए है।

फीचर्स पर एक नजर- 
ऑपरेटिंग सिस्टम- एंड्राइड v5.0.2  (लॉलीपॉप) UI - साइनोजेन OS 12
सीपीयू : क्वाडकोर 1.2 गीगाहर्ट्‍ज 64-bit क्वालकम MSM8916 410 प्रोसेसर है। 
स्क्रीन : 5.0 इंच की आईपीएस एलसीडी डच स्क्रीन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 के साथ। DISPLAY 720 x 1280 पिक्सल। 
सिम- ड्‍यूल सिम 
कैमरा : 8 मेगापिक्सल का कैमरा फ्लैश के साथ। 
फ्रंट कैमरा : 5 मेगापिक्सल। फ्लैश नहीं। 
मैमोरी : इंटरनल स्टोरेज 16 जीबी, जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। 
बैटरी : 2230 एमएएच। कंपनी का दावा  यह 160 घंटों का स्टैंडबाई टाइम देती है और 45 मिनट में 60 प्रतिशत चार्ज हो जाती है।
बॉडी : वजन 143 ग्राम, 8.2 एमएम 
फोन 3G, 4G ( दोनों सिम कार्ड्स पर CAT 4, TDD-LTE, भारतीय 4G बैंड्स), ब्लूटूथ 4.0 और जीपीएस को सपोर्ट करता है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें