कंपनी ने कहा कि स्नेपड्रैगन 200 चिपसेट पर 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर और विंडो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम समर्थित फोन में एक गीगा बाइट जीबी रैम और आठ जीबी इंटरनल मेमोरी है जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 15 जीबी की अतिरिक्त स्टोरेज क्षमता वाला वन ड्राइव भी है।
अगले पन्ने पर, क्या फोन के फीचर्स...
माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि फोन के दोनों सिम थ्रीजी समर्थित हैं। हालांकि इसमें 4जी की सुविधा नहीं है। यूरोपीय बाजार में इसकी कीमत 110 यूरो अर्थात 137 डॉलर है। भारतीय बाजार में इसे शीघ्र ही पेश किया जाएगा। कंपनी के अनुसार इसे चैटिंग एप्लीकेश स्काइप वीडियो कॉल एवं ऑफिस ऐप के साथ पेश किया गया है।