नोकिया के सस्ते फीचर फोन, जानें खूबियां

बुधवार, 26 अगस्त 2015 (12:02 IST)
स्मार्ट फोन के बाद भी फीचर फोन लोगों की पसंद बने हुए हैं। सैमसंग ने हाल ही सस्ता फीचर फोन मेट्रो बी350ई लांच किया था। 
इससे टक्कर लेते हुए माइक्रोसॉफ्ट ने नोकिया 222 और नोकिया 222 ड्‍यूल सिम लांच किया है।
अगले पन्ने पर, क्या है फोन की कीमत...
 
 

कीमत की बात जाए तो यह करीब 2450 रुपए में आएगा। कंपनी ने पिछले साल नोकिया 220 लांच किया था। इसकी सफलता के बाद नोकिया ने ये दोनों फोन लांच किए हैं। नोकिया के ये दोनों फोन माइक्रो सिम कार्ड्‍स को सपोर्ट करेंगे और दोनों नोकिया सीरिज 30+ओएस पर रन करेंगे। 
फोन की खूबियां की बात की जाए तो फोन में एफएम 45 घंटे और एमपी थ्री प्लेटर करीब 50 घंटे तक चलेगा। 
फोन में स्काइप, फेसबुक, मैसेंजर, ट्‍विटर जैसे एप्लीकेशन प्री लोडेड रहेंगे। फोन में 2.4 इंच की क्यूवीजीए 240x320 पिक्सल एलसीडी स्क्रिन है। 
अगले पन्ने पर, ये खास बातें देंगी टक्कर...
 
 

फोन में 2 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस कैमरा है। मेमोरी की बात की जाए इसकी मेमोरी 32 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। जीपीआरएस, ब्लूटूथ वी 3.0, माइक्रो यूएसबी और 3.5 एमएम ओडिया जैक फोन में हैं। 1100 एमएएच की बैटरी फोन में है। 
 
कंपनी के मुताबिक यह बैटरी 20 घंटे का टॉकटाइम और 21 दिन का स्टैंडबाय सिंगल सिम और 29 दिन का स्टैंड बाय ड्‍यूल सिम मॉडल पर देगी। फोन ग्लैसी ब्लैक और व्हाइट कलर्स में उपभोक्ताओं को मिलेगा। 

वेबदुनिया पर पढ़ें