वन प्लस 5 में 2.5 गीगाहर्ट्ज वाला क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 835 का प्रोसेसर लगाया गया है। यह 7.11 के नॉगेट ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर पर काम करता है। यह मोबाइल ड्यूल सिम है जो जीएसएम, सीडीएमए,एचएसपीए, एलटीई की सुविधा देता है। फोन में 20 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। इसके अलावा इसमें वाईफाई, ब्लूटूथ, ओटीजी सपोर्ट, सेंसर जैसी सुविधा दी गई है।
एप्पल आई 7 से तुलना करने पर पता चलता है कि दोनो में मेटल बॉडी है। कैमरा भी ठीक उसी जगह है जहां एप्पल आई 7 का है लेकिन आई 7 में रियर 12 मेगापिक्सल और फ्रंट 7 मेगापिक्सल है। जिसमें वन प्लस 5 ने बाजी मार ली, लेकिन स्टोरेज के मामले में एप्पल ने बाजी मारी जो 64, 128 और 256 जीबी में उपलब्ध है। रैम के मामले में एप्पल आई 7 मार खा जाता है जो 3 और 5 जीबी में उपलब्ध है।
इसमें 3300 एमएएच की बैटरी है। यह फोन वन प्लस 3टी से 30 प्रतिशत ज्यादा बैटरी बैकअप उपलब्ध कराता है। 6 जीबी रैम ,64 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज वाले फोन के रूप में उपलब्ध रहेगा। 6 जीबी वाला फोन 32999 रुपए और 8 जीबी वाला फोन 37999 रुपए में खरीदा जा सकता है।भारत में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 27 जून से शुरू होगी।