वनप्लस (OnePlus) ने अपना नया स्मार्टफोन वनप्लस नॉर्ड (OnePlus Nord) लॉन्च कर दिया। कंपनी ने इसे भारत में 24,999 रुपए में लॉन्च किया है। कंपनी ने फोन को ब्लू मार्बल और ग्रे कलर वेरिएंट में पेश किया है।
फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी एसओसी का प्रोसेसर मिलता है। फोन के कैमरे की बात करें तो, यह क्वाडकोर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, जबकि इसमें मैक्रो और डेप्थ सेंसर भी मौजूद हैं।