Oppo A3s दो वैरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। इसमें पहला वैरिएंट 2 जीबी रैम, 16 जीबी स्टोरेज और दूसरा वैरिएंट 3 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज के साथ मिलेगा। खबरों के मुताबिक इसके 2 जीबी रैम, 16 जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 10,999 रुपए हो सकती है।
कैमरे की बात की जाए तो फोन में सेल्फी के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल रहेगा, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) ब्यूटी मोड को सपोर्ट करेगा। Oppo RealMe 1 की तरह ही इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं मिलेगा, लेकिन सिक्योरिटी के लिए इसमें फेस अनलॉक का फीचर दिया गया है।
फोन में 6.2 इंच एचडी+ डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 450 एसओसी प्रोसेसर, 2 जीबी/ 3 जीबी की रैम, 16 जीबी/ 32 जीबी (एक्सपेंडेबल 256 जीबी तक)। फोन में 4230 एमएएच की बैटरी लगी हुई है। फोन में कनेक्टिविटी 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, ड्यूल सिम लगी हुई है। फोन में एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम लगा हुआ है।