ओप्पो इंडिया के उत्पाद एवं विपणन उपाध्यक्ष सुमित वालिया ने यहां इस स्मार्टफोन को लांच किया और कहा कि इसमें 44 एमपी और 2 एमपी का डुअल पंच होल सेल्फी कैमरा है। इसके साथ ही इसमें 64 एमपी, 13 एमपी, 8 एमपी और 2 एमपी का क्वॉड रियर कैमरा है।
उन्होंने कहा कि मीडियाटेक हेलिया पी95 प्लेटफॉर्म और एंड्रायड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित कलर 7 ओएस से लैस इस स्मार्टफोन की स्क्रीन 6.4 इंच है। इसमें 4025 एमएएच की बैटरी है जो 30 वॉट वीओओसी फ्लैश चार्ज प्रौद्योगिकी पर आधारित है, जिससे यह 20 मिनट में आधी और 57 मिनट में पूरी चार्ज हो जाती है।