Realme C55 Launch: रियलमी (Realme) ने iPhone के Dynamic Island जैसे डिजाइन वाला स्मार्टफोन Realme C55 लॉन्च कर दिया है। इसके डिजाइन (पंच-होल कटआउट) का नाम Mini Capsule रखा गया है। स्मार्टफोन के डिस्प्ले में यूं तो पंच-होल कटआउट देखने को मिलता है, लेकिन चार्जिंग, बैटरी फुल जैसे नोटिफिकेशन के साथ ये कटआउट एक्सपेंड होकर बिल्कुल Dynamic Island जैसा हो जाता है।
स्मार्टफोन की कीमत Rp 2,499,000 (लगभग 13,300 रुपए) तय की है। ये कीमत फोन के 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। हालांकि भारत में अभी कीमत का खुलासा नहीं हो पाया है। स्मार्टफोन Rainy Night और Sun Shower दो रंगों में लॉन्च किया गया है।
अन्य फीचर्स की बात करें तो Realme C55 फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। स्मार्टफोन में 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस जैसे कनक्टिविटी फीचर्स हैं। स्मार्टफोन में NFC कनेक्टिविटी का भी सपोर्ट मिल सकता है। डिवाइस के नीचे 3.5mm ऑडियो जैक व स्पीकर ग्रिल लगी मिलेगी।