Redmi A3 : रेडमी का एक और सस्ता फोन, फीचर देख खरीदने का करेगा मन

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 14 फ़रवरी 2024 (18:12 IST)
Redmi A3
Xiaomi ने इंतजार को खत्म करते हुए अपने नए स्मार्टफोन Redmi A3 को लॉन्च कर दिया। स्मार्टफोन की कीमत सिर्फ 7,299 रुपए रखी गई है। स्मार्टफोन की खास बात इसका ऑक्टा-कोर हीलियो G36 प्रोसेसर, 90Hz रिफ्रेश रेट बड़ा डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में 6GB तक रैम और 6GB तक वर्चुअल रैम मिलती है यानी कि 6GB+6GB, 12जीबी रैम का फायदा मिल जाएगा। स्मार्टफोन की पहली सेल 23 फरवरी को होगी। 
 
क्या हैं अन्य फीचर्स : Redmi A3  फोन एंड्रॉयड 13 गो एडिशन पर काम करता है। स्मार्टफोन को ऑलिव ग्रीन के लिए लेदर जैसा डिज़ाइन और लेक ब्लू और मिडनाइट ब्लैक ग्लास बैक डिज़ाइन के साथ खरीदा जा सकता है।
क्या हैं कनेक्टिविटी फीचर्स : कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth 5.0, GPS + GLONASS, USB Type- C पोर्ट शामिल है। स्मार्टफोन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है और यूएसबी टाइप-सी भी मिलता है।
 
कैसा है कैमरा : इस नए फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में 10W चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी के मुताबिक बॉक्स में 10W टाइप-सी चार्जर के साथ 5000mAh बैटरी के साथ Redmi A3 पर लंबे समय तक वीडियो देखने, म्यूजिक सुनने और भी कई चीज़ों का आनंद लिया जा सकता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें