samsung galaxy s23 ने मचाया तहलका, प्री बुकिंग के पहले दिन 1400 करोड़ रुपए के ऑर्डर

मंगलवार, 7 फ़रवरी 2023 (17:47 IST)
Samsung के नए स्मार्टफोन Galaxy S23 ने प्री बुकिंग के पहले दिन तहलका मचा दिया है। खबरों के मुताबिक पहले लगभग 1400 करोड़ रुपए के ऑर्डर मिले हैं। खबरों के मुताबिक इस स्मार्टफोन के लिए प्री-बुकिंग के पहले दिन लगभग 1.4 लाख यूनिट्स के ऑर्डर्स मिले हैं।

इस स्मार्टफोन का एवरेज प्राइस करीब 1 लाख रुपए है। इससे प्री-बुकिंग में पहले दिन लगभग 1,400 करोड़ रुपये के ऑर्डर्स मिले हैं। स्मार्टफोन के लिए प्री-बुकिंग 23 फरवरी तक होगी।

भारत में Galaxy S23 की कीमत 75,000 रुपए से लगभग 1.55 लाख रुपए के बीच है। स्मार्टफोन की मैन्युफैक्चरिंग सैमसंग की नोएडा में फैक्टरी में की जाएगी।

हाल ही में पेश किए गए बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कैमरा लेंस के इम्पोर्ट पर ड्यूटी हटाने की घोषणा की थी। इसके बाद सैमसंग ने Galaxy S23 स्मार्टफोन्स की भारत में मैन्युफैक्चरिंग करने का फैसला किया है।
 
पिछली Galaxy S सीरीज के स्मार्टफोन्स की मैन्युफैक्चरिंग सैमसंग की वियतनाम की फैक्टरी में की गई थी और भारत में इनकी बिक्री के लिए कंपनी ने इसे आयात किया था।

स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें पांच कैमरा हैं जिनके सेंसर्स की रेंज 12 मेगापिक्सल से 200 मेगापिक्सल तक है। Samsung Galaxy S23 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें f/1.8 अपर्चर लेंस के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी वाइड-एंगल सेंसर, 85-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू व f/2.2 अपर्चर के साथ 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 120-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू व f/2.4 अपर्चर लेंस के साथ 10-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा शामिल है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी