सैमसंग ने लांच किया दुनिया का सबसे पतला टैब

गुरुवार, 3 सितम्बर 2015 (15:46 IST)
कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने बुधवार को भारत में ही विनिर्मित गैलेक्सी टैब एस2 पेश किया। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे पतला टैबलेट है।
इसकी कीमत 39,400 रुपये है। कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि 4जी आधारित यह टैबलेट सिर्फ 5.6 एमएम का है और इसका वजन 392 ग्राम है।
 
सैमसंग इंडिया इलेक्ट्रानिक्स के निदेशक (मार्केटिंग उत्पाद) मनु शर्मा ने कहा कि यह गैलेक्सी टैब एस2 तीन रंगों गोल्ड, काला और सफेद में उपलब्ध होगा। इसकी बिक्री आज से ही शुरू होगी। उन्होंने बताया कि यह उत्पाद भारत में बना है। इसका विनिर्माण हमारे नोएडा संयंत्र में किया गया है। 
अगले पन्ने पर, ये हैं शानदार फीचर्स... 

 

गैलेक्सी टैब एस2 में भारत में इस्तेमाल हो रहे दोनों एलटीई बैड के लिए सपोर्ट मौजूद  है। सैमसंग गैलेक्सी टैब एस2  लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला डिवाइस है। इसमें 9.7 इंच का क्यूएक्सजीए (2048x1536 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन सुपर एमोलेड डिस्प्ले है।

टैबलेट में ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 5433 प्रोसेसर के साथ 3जीबी का रैम है। गैलेक्सी टैब एस2 में एफ/1.9 एपरचर वाला 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है। वीडियो चैटिंग और सेल्फी के लिए इसमें 2.1 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। 32जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज वाले गैलेक्सी टैब एस2 में माइक्रोएसडी कार्ड (128जीबी तक) के लिए सपोर्ट भी मौजूद है।

2जी/ 3जी, वाई-फाई डायरेक्ट, ब्लूटूथ 4.1 बीएलई, जीपीएस, ग्लोनास और माइक्रो-यूएसबी अन्य कनेक्टिविटी फीचर हैं। डिवाइस में एक्सेलेरोमीटर, फिंगरप्रिंट स्कैनर, गायरोस्कोप, ईकंपास, हॉल सेंसर और आरजीबी सेंसर मौजूद हैं। टैबलेट का डाइमेंशन 169x237.3x5.6मिलीमीटर है और वज़न 392 ग्राम। डिवाइस में 5870एमएएच की बैटरी दी गई है और कंपनी का कहना है कि यह 12 घंटे का टॉक टाइम देगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें