Xiaomi Mi 9 Pro 5G लांच, जानिए इस स्मार्टफोन की 5 खास बातें
मंगलवार, 24 सितम्बर 2019 (14:51 IST)
Xiaomi ने चीन में एक इवेंट में Mi 9 Pro 5G स्मार्टफोन लांच कर दिया। इस फोन को लेकर लोगों में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। Mi 9 Pro 5G की शुरुआती कीमत 36867 रुपए है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत लगभग 42857 रुपए है। फिलहाल इस अत्याधुनिक फोन की बिक्री चीन में ही होगी।
- Mi 9 Pro 5G में Qualcomm Snapdragon 855+ प्रोसेसर दिया गया है। इसका डिस्प्ले 6.4 इंच का है और इसमें OLED पैनल यूज किया गया है।
- इस स्मार्टफोन में 4,000mAha की बैटरी दी गई है। इसे 8GB और 12GB रैम वेरिएंट के साथ लांच किया गया है।
- Mi 9 Pro 5G में वायरलेस चार्जिंग दिया गया है। दावा किया जा रहा है कि सिर्फ 69 मिनट में इसकी बैटरी फुल हो जाएगी।
- अगर आप 40W चार्जर से चार्ज करना चाहते हैं तो बैटरी सिर्फ 48 मिनट में ही फुल चार्ज हो जाएगी। इसमें रिवर्स चार्जिंग का भी फीचर दिया गया है।
- Mi 9 Pro में प्राइमरी रियर कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, दूसरा 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है।