यह स्मार्ट फोन कंपनी ला रही है ऐसा फीचर, हो जाएंगे हैरान

मंगलवार, 9 जनवरी 2018 (18:58 IST)
वी‍वो ने लास वेगास में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर स्मार्ट फोन का ऐलान किया है। कंपनी के मुताबिक ये स्मार्ट फोन प्रोडक्शन के लिए तैयार हैं। इस स्मार्टफोन के डिस्पले को टच करके ही इसे अनलॉक किया जा सकेगा। यह दुनिया का पहला इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर स्मार्ट फोन होगा। अब तक अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर एपल और सैमसंग जैसी बड़ी कंपनियां पेश नहीं कर पाई हैं और अगर वीवो जैसी कंपनी इस तरह की तकनीक लेकर आती है तो ये बड़ी बात है।
 

We have something revolutionary to #UnlockTheFuture at #CES2018 pic.twitter.com/1XXSIyFKrT

— Vivo India (@Vivo_India) January 8, 2018
 
 
क्या है अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर : इसका सीधा मतलब यह है कि डिस्प्ले के अंदर फिंगरप्रिंट स्कैनर है। अभी तक मेनस्ट्रीम में दुनिया में कोई भी ऐसा स्मार्टफोन नहीं है जिसमें डिस्प्ले के अंदर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया हो।  माना जाता है कि यह टेक्नोलॉजी काफी तेज और सिंपल है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी