इन बेहतरीन फीचर्स के साथ लांच हुआ Vivo V5s

गुरुवार, 27 अप्रैल 2017 (17:28 IST)
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने अपना स्मार्टफोन वीवो V5s भारत में लांच कर दिया है। फोन की खासियत की बात करें तो इसके फ्रंट कैमरे पर खास ध्यान दिया है।  इसमें फेज डिटेक्शन और एलईटी फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है।  मूनलाइट फ्लैश के साथ 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वीवो V5s में फुल एचडी रेज्यूलूशन(1920X1080) के साथ 5.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है।
 
फोन ऑक्टा-कोर मीडिया टेक MT6750 प्रोसेसर पर काम करेगा। फोन में 4GB की रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन के होम बटन में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। फोन में फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

वीवो में 4G LTE, Wi-fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v4.0, GPS, OTG सपोर्ट के साथ कनेक्टीविटी के लिए माइक्रो USB 2.0 पोर्ट दिया है। फोन की कीमत 18,990 रुपए रखी गई है। वीवो वी5एस फोन के मैटे ब्लैक कलर वेरियंट को खरीदा जा सकेगा, जबकि गोल्ड वेरियंट की सेल 20 मई को होगी। हालांकि प्री-बुकिंग फ्लिपकार्ट से शुरू हो गई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें