खुशखबर! रोमिंग हुआ बेहद सस्ता...

गुरुवार, 30 अप्रैल 2015 (18:44 IST)
नई दिल्ली। अब मोबाइल ग्राहकों को रोमिंग के दौरान कॉल के लिए ज्यादा जेब ढीली नहीं करनी होगी। एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया और आरकॉम जैसी प्रमुख दूरसंचार कंपनियों ने कल से रोमिंग दरों में 75 प्रतिशत तक की कटौती की आज घोषणा की।
ट्राई द्वारा उच्च शुल्क में कमी किए जाने के कुछ सप्ताह बाद दूरसंचार कंपनियों ने यह कदम उठाया है। रोमिंग के दौरान जहां काल दरें 40 प्रतिशत तक सस्ती होंगी, वहीं एसएमएस 75 प्रतिशत सस्ता होगा।
 
भारती एयरटेल ने कहा कि रोमिंग के दौरान इनकमिंग काल दरें 40 प्रतिशत तक तथा आउटगोइंग इंटर-सर्कल काल दरें 23 प्रतिशत तक सस्ती होगी।
 
एयरटेल ने बयान में कहा कि आउटगोइंग काल दरें 20 प्रतिशत तक घटाई गई हैं। वहीं आउटगोइंग लोकल एसएमएस दर में 75 प्रतिशत तक जबकि इंटर-सर्कल एसएमएस दर में 74 प्रतिशत तक की कटौती की गई है।
 
वोडाफोन ने कहा कि रोमिंग के दौरान लोकल एसएमएस के लिए ग्राहक को 25 पैसे देने होंगे, जो अब तक एक रुपए था। वहीं एसटीडी एसएमएस के लिए 38 पैसे देने होंगे जो पहले 1.50 रुपए था।
 
वोडाफोन इंडिया के ग्राहक अपने होम नेटवर्क से बाहर कॉल प्राप्त करने के लिए 45 पैसे प्रति मिनट भुगतान करना होगा जो पहले 75 पैसे प्रति मिनट था।
 
इसी प्रकार, ‘आउटगोइंग लोकल’ और ‘एसटीडी कॉल’ के लिए क्रमश: 80 पैसे और 1.15 रुपए प्रति मिनट देने होंगे जो अभी एक रुपए और 1.50 रुपएहै। आइडिया सेल्यूलर ने राष्ट्रीय रोमिंग शुल्क में 40 प्रतिशत तक की कटौती की आज घोषणा की। नई दरें एक मई से प्रभाव में आएगी। 
 
कंपनी के एक बयान के अनुसार आइडिया रोमिंग के दौरान आने वाले कॉल पर 45 पैसे प्रति मिनट की दर से शुल्क लेगी जो पूर्व के मुकाबले 40 प्रतिशत कम है। आउटगोइंग लोकल काल दरों में 20 प्रतिशत तथा एसटीडी काल दरों में 23 प्रतिशत की कमी की गई है। रोमिंग के दौरान स्थानीय एसएमएस की लागत अब 25 पैसे होगी और एसटीउी एसएमएस के लिए38 पैसे लगेगा।
 
इस महीने की शुरुआत में ट्राई ने रोमिंग के दौरान अधिकतम शुल्क निर्धारित की। इसके तहत रोमिंग के दौरान एसटीडी कॉल के लिए 1.15 रुपए प्रति मिनट शुल्क तय किया गया, जो पहले 1.50 रुपए प्रति मिनट था। इसी प्रकार रोमिंग के दौरान एसएमएस की दरें भी कम की गई।
 
नई दरें एक मई से प्रभाव में आएगी। आर कॉम ने कहा कि ग्राहकों को रोमिंग के दौरान इनकमिंग कॉल के लिए 40 प्रतिशत कम शुल्क देना होगा। कंपनी के अनुसार रोमिंग के दौरान स्थानीय तथा एसटीडी कॉल की दर 23 प्रतिशत तक कम होगी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें