Xiaomi ने अपना नया फैबलेट Mi Max 3 लांच कर दिया है। इसकी खूबी है 6.9 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले, 5,500 एमएएच बैटरी, दो रियर कैमरे, और ड्यूल 4जी वीओएलटीई सपोर्ट है। कंपनी ने अपने इस फोन को दो वेरिएंट्स में पेश किया है।
इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,699 चीनी युआन (करीब 17,300 रुपए) है। इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,999 चीनी युआन (करीब 20,400 रुपए) है।
ये हैं अन्य फीचर्स : इसके अलावा फोन में ड्यूल-बैंड वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, ग्लोनास, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिए गए हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, जायरोस्कोप, इंफ्रारेड सेंसर, फिंगरप्रिंट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर जैसे फीचर्स फोन में दिए गए हैं।