कार्बन ने अपने प्लैगशिप फोन टाइटैनियम सीरिज का नया फोन टाइटैनियम एस 9 लांच किया है। कार्बन के इस फोन में मीडियाटेक चिपसेट एनब्लैड 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वॉड कोर प्रोसेसर लगा हुआ है। एंड्राइड जैली बीन 4.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला टाइटेनियम एस 9 में थ्री जी भी चलने में सक्षम है। इसमें 2600 एमएएच बैटरी लगी हुई है।
अगले पन्ने पर, क्या है टाइटेनियम एस 9 की कीमत....
PR
5.5 इंच की स्क्रीन वाले कार्बन टाइटेनियम एस 9 में 5.5 एचडी आईपीएस कैपसिटीव स्क्रीन है। इस फोन में 13 मैगापिक्सल रियर और 5 मैगापिक्सल फ्रंट कैमरा वीडियो चैट के लिए लगा हुआ है। इस फोन की कीमत 19 हजार 990 रुपए है। स्क्रीन : 5.5 इंच की एचडी आईपीएस स्क्रीन जिसमें 16 मिलियन कलर्स। प्रोसेसर : 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वॉड कोर प्रोसेसर। कैमरा : 13 मैगापिक्सल ऑटोफोकस रियर कैमरा फ्लैश के साथ और 5 मैगापिक्सल फ्रंट कैमरा। ऑपरेटिंग सिस्टम : 4.2 जैली बीन। मैमोरी : 16 जीबी इंटरनल मेमोरी, 32 जीबी तक एक्सपांडेबल। 1 जीबी रैम, ड्यूल सिम। (Photo courtesy : karbonnmobiles.com)