नोकिया ने अपने N सीरिज रेंज के नए सदस्य N85 को भारत में लांच कर दिया है।
नोकिया का यह फोन ड्यूअल स्लाइडर है जिसमें 2.6 इंच की स्क्रीन दी गई है। इसमें 15 ट्राय-एंड-बाय एन-गेज गेम दिए जाएँगे जिसके साथ ही एक गेम का फुल लाइसेंस का वाउचर भी फोन के साथ दिया जाएगा। इसमें गेम के लिए खास 'की' दी गईं है जो फोन के गेमिंग मोड में आते ही लाइटअप हो जाती है।
गेम के साथ ही इसमें मल्टीमीडिया फीचर भी दिए गए हैं जैसे कि एफएम ट्रांस्मीटर, 5 मेगापिक्सल का कैमरा, वॉइस नेविगेशन के लिए 3 महीने का लाइसेंस।
इस फोन में 8जीबी का माइक्रो एसडी कार्ड है जिसमें 6000 गाने स्टोर किए जा सकते हैं। इसमें म्यूजिक प्ले बैक 30 घंटे के लिए किया जा सकता है। साथ ही इसमें एफएम का प्लेबैक किसी भी कार और घर के स्टीरियो से किया जा सकता है।
नोकिया का यह फोन बाज़ार में उपलब्ध होना शुरू हो गया है। इसकी कीमत 27,299 रुपए है।