नोकिया ने अपना एक्स सीरीज फोन एक्स2 भारत में लॉन्च कर दिया है जिसकी घोषणा उसने इस वर्ष अप्रैल में की थी। अब फोन को आधिकारिक तौर पर भारत में लॉन्च कर दिया गया है। हालाँकि फोन को जून में लॉन्च किया जाना था लेकिन ये 3 माह की देरी के बाद अब बाजार में आया है।
नोकिया एक्स2 में 2.2 का क्यूवीजीए डिस्प्ले है, म्यूजिक कीज हैं, ड्यूल स्पीकर्स और ब्लूटूथ 2.1 भी मौजूद है। साथ ही इसमें 3.5 एमएम हैडसेट जैक और एफ रेडियो भी है। नोकिया एक्स2 के जरिए आप नोकिया मैसेजिंग और फेसबुक पर ऑनलाइन रहने का भी मजा ले सकते हैं।
यह फोन नोकिया एस40 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन का सबसे अच्छा फीचर है इसका 5 मेगा पिक्सेल कैमरा। कई लोग तो इसके कैमरे के कारण ही इसे ले रहे हैं। कुछ ने तो इसे नोकिया का कैमरा ही बोला है न कि फोन।
मजे की बात तो ये है कि नोकिया के इसी सीरीज के मॉडल एक्स3 में 3.2 का कैमरा लगा है जो एक्स 2 से ज्यादा एड्वान्स माना जा रहा है। भारत में एक्स2 की कीमत है 5999 रु.।