ब्लैकबेरी ने अपना बहुतप्रतीक्षित फोन क्यू 10 भारत में लांच कर दिया है। ब्लैकबेरी का यह फोन 44990 रुपए में भारत के 20 शहरों और 1 हजार रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होगा। ब्लैकबेरी क्यू 10 क्वार्टी और टच स्क्रीन दोनों है। इस फोन में 3.1 इंच की सुपर एमोल्ड टच के साथ ही क्वार्टी की पैड है।
ब्लैकबेरी क्यू 10 के नए फीचर्स....
इस स्मार्ट फोन में वे सभी फीचर्स हैं जिसके लिए ब्लैकबेरी जाना जाता है। ब्लैकबेरी क्यू 10 में 8 मैगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मैगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाईफाई, ब्लूटूथ़, 4 जी, एनएफसी है।
PR
ब्लैकबेरी क्यू 10 में 2 जीबी रैम लगी हुई है। 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी और 2100 एमएच की बैटरी। कंपनी का दावा है कि यह 10 घंटे टॉक टाइम देगी और 312 घंटे स्टैंडबाय पर रह सकती है। फोन में 1.5 गीगाहर्ट्ज का ड्यूल कोर क्वालकम स्नेपड्रेगन एस 4 प्लस का प्रोसेसर लगा हुआ है। Photo courtesy : blackberry.com