लावा ने कम बजट फोन की ओर एक बार फिर अपना रूख करते हुए नया फोन लांच किया है मगर माना जा रहा है कि लावा का नया फोन बाजार में सस्ते फोन की जगह महंगे फोनों को कड़ी टक्कर दे सकता है। इसमें दिए गए फीचर शानदार हैं। लावा एस12 में स्मार्टफोन के सभी फीचर दिए गए हैं।
लावा एस12 में 3.2 इंच का एचवीजीए टीएफटी टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है जिसका टच काफी स्मूद वर्क करता है। फोन में इनबिल्ड 7227 क्वॉलकॉम प्रोसेसर 600 मेगाहर्ट की पावर प्रोड्यूस करता है जिससे फोन में गेम और बड़ी फाइल बड़ी आसानी से खुल जाती हैं। कम कीमत के बाद भी लावा एस12 में 5 मेगा पिक्सल का कैमरा इनबिल्ड है जो अच्छी पिक्चर क्वालिटी प्रोवाइड करता है।
अगर आप अपने फोन में ढेर सारा डेटा सेव करना चाहते हैं जो लावा का नया एस 12 आपको जरूर पसंद आएगा क्योंकि एस12 में 32 जीबी तक एक्पेंडेबल मैमोरी ऑप्शन मौजूद है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं।
लावा के एस12 में कई ब्लूटूथ और वाईफाई कनेक्टीविटी के ऑप्शन दिए गए हैं, इसके अलावा आप जीपीएस कनेक्टीविटी की सुविधा का लाभ भी एस12 में उठा सकते हैं। एक्टर्नल ऑडियो कनेक्टीविटी के लिए एस 12 में 3.5 एमएम का ऑडियो जैक दिया गया है। फोन में देर तक बात करने के लिए 1300 एमएएच की लियॉन बैटरी इनबिल्ड है जो 12 घंटे टॉक टाइम के साथ 485 घंटे का स्टैंडबॉय टाइम देती है। लावा का एस12 बाजार में मात्र 10 हजार रुपए में उपलब्ध है।