Mothers Day : मदर्स डे 2024 में कब है?

WD Feature Desk

बुधवार, 8 मई 2024 (14:46 IST)
Mothers Day 2024 
 
HIGHLIGHTS
 
• मदर्स डे कौनसी तारीख को आता है।
• मदर्स डे मनाने का उद्देश्य क्या है।
• मातृ दिवस किस माह में मनाया जाता है। 
 
Mother's Day: प्रतिवर्ष मातृ दिवस/ मदर्स डे मई के महीने में मनाया जाता है। वैसे मदर्स डे को लेकर कोई तारीख निश्चित नहीं हैं, क्योंकि हर बदलते वर्ष के अनुसार इसकी तारीख भी बदलती रहती है। लेकिन मां को समर्पित यह दिन हर साल मई माह के दूसरे रविवार को ही मनाया जाता है, यह तय है। 
 
आइए अब यहां जान‍ते हैं कि वर्ष 2024 में मदर्स डे कब मनाया जा रहा है... 
 
तो आपको बता दें कि इस बार वर्ष 2024 में मातृ दिवस 12 मई को मनाया जाएगा, क्योंकि अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार मई माह का दूसरा रविवार इस बार 12 मई को पड़ रहा है। अत: मां को सम्मान देने के उद्देश्य से और उन्हें स्पेशल फील करवाने के लिए ही यह दिन मनाया जाता है। 
 
अगर मदर्स डे के इतिहास के बारे में बात करें तो मातृ दिवस पहली बार सन् 1908 में अमेरिका में मनाया गया था। 
 
जैसा कि, हम सभी जानते हैं कि मां और बच्चे का प्रेमभरा यह रिश्ता शिशु जन्म के बाद से जीवनपर्यंत बना रहता है। और यह दुनिया का सबसे खूबसूरत रिश्ता होता  है, जो ममतामयी मां के प्यार तथा स्नेह के आंचल तले हर पल मां का ह्रदय अपने बच्चों की सुरक्षा करता है और उनकी दुआ कभी खाली नहीं जाती है। 
 
खास कर मातृभक्तों के लिए तो यह दिन बहुत ही अधिक महत्वपूर्ण होता है। अत: यह दिन मां के प्रति प्रेम का इजहार, उन्हें खुश करने तथा उनके पसंद के कार्य और उनके मनपसंद भोजन बनाकर उन्हें खिलाने के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण होता है। इस दिन अपने बच्चों द्वारा दिया गया सरप्राइज या भेंट उन्हें बहुत अधिक खुशी का एहसास कराती है। इसी कारण यह दिन मई महीने में दूसरे रविवार को सेलिब्रेट किया जाता है। 
 
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी