आप सभी ने अपने जीवन में मां की डांट न खाई हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। एक समय ऐसा आता है जब आप अपनी मां के डायलॉग से भली-भांति परिचित हो जाते हैं। लगातार उन वाक्यों को सुनकर आप पहले ही समझ जाते हैं कि अब हमारी मां यह बोलने वाली हैं। इन वाक्यों का प्रयोग हमारे बाल्यकाल से आरंभ हो जाता है और युवावस्था में बढ़ जाता है। इनके बिना हमारा जीवन अधूरा सा रहता है।
1. 'आग लगे तेरे फ़ोन में, जब देखो तब फ़ोन फ़ोन'
2. 'तू घर आ फिर तुझे बताती हूं'
7. 'यह घर है कोई धर्मशाला नहीं।...'
8. 'हां, मैं तो तुम्हारी नौकरानी हूं ना....'
9. 'मैं तुम्हारी मां हूं, मुझे सब पता रहता है'
10. 'जब तू मां बनेगी तब तुझे पता चलेगा'