सर्दियों में शिमला मनाली की तरह ही खूबसूरत लगते हैं महाराष्ट्र के ये हिल स्टेशन्स, नजारे देखकर हो जाएंगे मंत्रमुग्ध

WD Feature Desk

शनिवार, 14 दिसंबर 2024 (15:07 IST)
Maharashtra hill stations: सर्दियों में जब ठंडी हवाएं और शांत वातावरण का अनुभव लेना हो, तो महाराष्ट्र के हिल स्टेशन्स से बेहतर कुछ नहीं। यहां के नजारे शिमला को भी मात देते हैं। आइये इस बार सर्दियों में आप महाराष्ट्र के किन हिल स्टेशंस को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

इगतपुरी सुकून और हरियाली का संगम
इगतपुरी सर्दियों में महाराष्ट्र का एक शानदार हिल स्टेशन है। यह हिल स्टेशन अपने शांत वातावरण और घने जंगलों के लिए प्रसिद्ध है। यहां के वाइपसना केंद्र और प्राचीन मंदिर इसे आध्यात्मिक जगह भी बनाते हैं।

माथेरान  बिना वाहनों वाला अनोखा हिल स्टेशन
माथेरान, भारत का एकमात्र वाहन-मुक्त हिल स्टेशन है। यहां की प्राकृतिक सुंदरता और रोमांचक ट्रैकिंग रास्ते सर्दियों में पर्यटकों को आकर्षित करते हैं।

माथेरान में घूमने की जगहें
 
महाबलेश्वर स्ट्रॉबेरी की महक वाला हिल स्टेशन
महाबलेश्वर अपने स्ट्रॉबेरी फार्म और खूबसूरत झरनों के लिए प्रसिद्ध है। यह हिल स्टेशन परिवार और दोस्तों के साथ घूमने के लिए परफेक्ट है।

महाबलेश्वर में क्या देखें?
 
लोनावाला  रोमांच और खूबसूरती का मेल
लोनावाला अपने हरे-भरे पहाड़ों और ट्रेकिंग के लिए जाना जाता है। यहां का भीमाशंकर वन्यजीव अभयारण्य सर्दियों में घूमने का एक शानदार विकल्प है।

पंचगनी पांच पहाड़ियों का नजारा
पंचगनी अपनी पांच पहाड़ियों और खूबसूरत घाटियों के लिए प्रसिद्ध है। यह हिल स्टेशन सर्दियों में महाराष्ट्र का एक अद्भुत गंतव्य है।

सर्दियों में महाराष्ट्र के ये हिल स्टेशन्स न केवल आपको प्राकृतिक सुंदरता का आनंद देंगे, बल्कि आपको सुकून और शांति भी प्रदान करेंगे। तो, इस बार सर्दियों में शिमला की बजाय महाराष्ट्र के इन हिल स्टेशन्स का रुख करें।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी