घूमने के लिए बेस्ट चोइस है शिलॉन्ग
शिलॉन्ग मेघालय की राजधानी है, जो यहां की नेचुरल खूबसूरती के लिए काफी जानी जाती है। इसे इंडिया का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है। यहां मौजूद पहाड़ियां, घने जंगल, झरने, झील आपकी ट्रिप में चार चांद लगा देते हैं। हर साल लाखों लोग यहां घूमने आते हैं। कुछ फैमिली के साथ, तो वहीं कुछ दोस्तों के साथ ट्रिप इंजॉय करने आते हैं।
शिलॉन्ग में घूमने की जगहें
शिलॉन्ग के पास कई ट्रैकिंग रूट है, जहां पर आप हरी भरी प्रकृति का लुत्फ उठा सकते हैं। आप शिलॉन्ग में रिवर राफ्टिंग, कैनोइंग, पैराग्लाइडिंग जैसे एडवेंचर स्पोर्ट्स का आनंद भी उठा सकते हैं। शिलॉन्ग के बाजारों से आप लकड़ी के समान, कपड़े और कई सारी चीजें अपने पार्टनर के लिए खरीद सकते हैं।
पार्टनर के साथ बिता सकते हैं खूबसूरत पल
इसके अलावा आप यहां पर कई धार्मिक स्थलों पर भी जा सकते हैं। शिलॉन्ग के आसपास मौजूद जंगल कैंपिंग के लिए सबसे बेस्ट माने गए हैं। यहां आप अपने पार्टनर के साथ खूबसूरत पल बिता सकते हैं। यहां पर कई सारी खूबसूरत जान भी आपका दिल जीत लेंगे जैसे एलेफेंटा फॉल्स, स्वीट फॉल्स आदि।
आप यहां के खूबसूरत बगीचे को भी विकसित कर सकते हैं। जैसे हिडन पार्क, पॉल लोवे बॉटनिकल गार्डन आदि। अगर आप अपने पार्टनर के साथ खुले आसमान के नीचे बैठकर पूरी रात गुजारना चाहते हैं, तो ये सभी जगह किसी जन्नत से काम नहीं है।
कैसे पहुंचें शिलॉन्ग
शिलॉन्ग पहुंचने के लिए आप अपने घर के नजदीक एयरपोर्ट से शिलांग एयरपोर्ट जा सकते हैं। यह शहर से 30 किलोमीटर दूर है, यहां पहुंचकर आप आराम से टैक्सी कर आसपास की जगहों को विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा शिलॉन्ग गुवाहाटी सड़क मार्ग से भी आप पहुंच सकते हैं।