Rohru Tourism Travel : गर्मियों में भारत में आप उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू एंड कश्मीर में घूमने जा सकते हैं। यहां का मौसम शानदार रहता है। यदि आप हिमाचल घूमने का प्लान बना रहे हैं तो रोहडू हिल स्टेशन सबसे शानदार जगह है।
1. हिमाचल में यूं तो चंबा, शिमला, डलहौजी, धर्मशाला, स्पीति घाटी, रिवालसर झील मंडी, बीर-बिलिंग घाटी, पालमपुर आदि कई जगहें हैं लेकिन रोहडू की बात ही अलग है।
2. रोहडू में चांशल रेंज, सुनपुरी हिल्स, हटकोटी और पब्बर घाटी के सौंदर्य और मौसम का आनंद ले सकते है। चांशल रेंज में जहां रोमांच का अनुभव होगा वहीं सुनपुरी हिल्स में हरियाली और ठंडी हवा का महसूस करके आप का मन सुकून से भर जाएगा।