पार्टनर के साथ इन रोमांटिक जगहों पर घूमने का बनाएं प्लान, नेचर के साथ रोमांस का मजा

WD Feature Desk

मंगलवार, 24 सितम्बर 2024 (17:20 IST)
Romantic Places In India: भारत में मानसून का सीजन ख़त्म होने वाला है लेकिन मौसम का मजा अभी बाकी है! ऐसे में अगर आप अपने पार्टनर के साथ कुछ बेहद खूबसूरत और रोमांटिक जगहों पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आज इस आलेख में आपके लिए बहुत कुछ है। आज हम आपको भारत की कुछ ऐसी शानदार जगहों के बारे में बताएंगे जहां आप अपने साथी के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं।इस मौसम में आप इन जगहों पर प्रकृति के करीब जाकर हरे-भरे नजारों का आनंद ले सकते हैं।
ALSO READ: क्रूज पर करनी है समंदर की सैर तो ये हैं भारत के शानदार लग्जरी क्रूज

मनाली, हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश का ख़ास हिक स्टेशन मनाली, नेचर लवर और रोमांच को चाहने वालों के लिए स्वर्ग जैसा है। बर्फ से ढके उंचे सफेद पहाड़ और हरी भरी वादियां  मनाली की खूबसूरती में चार चांद लगा देती हैं। चाहे आप एडवेंचर की तलाश में हों या फिर पार्टनर के साथ शांति और सुकून भरे पल बिताना चाहते हों, मनाली में आपको सब कुछ मिलेगा।

जैसलमेर, राजस्थान
भारत की गोल्डन सिटी कहलाने वाला जैसलमेर है रेत के सुनहरे टीलों और पीले पत्थरों से बने भवनों के लिए जाना जाता है। थार रेगिस्तान में बसे जैसलमेर में आप यहां की संस्कृति और इतिहास को एक साथ देख सकते हैं। ऊंट की सवारी से लेकर खूबसूरत सूर्यास्त का नज़ारा यहां पर्यटकों के लिए बड़ा आकर्षण है। यहां के वैभवशाली राजसी किलों की यात्रा और स्थानीय लोगों के जीवन को करीब से देखना अपने आप में एक अनुभव है। पार्टनर के साथ सुकून भरे पल बिताने के लिए जैसलमेर एक परफेक्ट जगह है।

मुन्नार, केरल
मुन्नार की हरे-भरे चाय के बागान और नीले आसमान की खूबसूरती आपको मंत्रमुग्ध कर देगी। मुन्नार केरल का एक शांत और खूबसूरत हिल स्टेशन है। पार्टनर की साथ रोमांटिक पल बिताने के लिए आप यहां आ सकते हैं। आप यहां घाटी, झरने, जंगली जानवर, पहाड़, नदियां, बांध, मसालों के बागान, कॉफी और चाय के बागान देख सकते हैं। प्रकृति प्रमियों के लिए यहां की ट्रिप बेहद यागदार साबित हो सकती है।

अल्लेप्पी, केरल
अल्लेप्पी को केरल की गोड्स ओन कंट्री के रूप में जाना जाता है। अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं तो ये जगह आपको बेहद पसंद आएगी। ये जगह सुंदर प्राकृतिक वनस्पतियों और जीवों से घिरी हुई है। अल्लेप्पी की प्राकृतिक हरियाली और बैकवाटर आपके मन को मोह लेगा। यही वजह है कि हर साल यहां बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। आप यहां समुद्री जीवन और प्रवासी पक्षियों को देखने का लुत्फ भी उठा सकते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी