भोपाल। मंगलवार को भोपाल के जंबूरी मैदान में हुए भाजपा के 'कार्यकर्ता महाकुंभ' में रिकॉर्ड संख्या में लोगों के शामिल होने पर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्डस यूके ने इसे विश्व का सबसे बड़ा कार्यकर्ता महाकुंभ मानते हुए आयोजन को 'World Largest Cadre Based Convention of any Political Party' के विश्व रिकॉर्ड से नवाजा है।
भाजपा के मुताबिक, संस्था ने जिन व्यवस्थाओं को मापदंडों पर परखा उनमें इतनी संख्या में महाकुंभ में उपस्थित पार्टी कार्यकताओं को सुचारू रूप से भोजन व्यवस्था, 45 एलईडी स्क्रीन, वाहन व्यवस्था, 5 हेलिपेड, 1 लाख स्केवेयर फुट एरिया में प्रदर्शनी, 26 हेक्टेयर में वाहन व्यवस्था, 1580 शौचालय थे।