भोपाल। दीनदयाल उपाध्याय की जयंती 25 सितम्बर को मध्यप्रदेश में भाजपा भोपाल में कार्यकर्ता महाकुंभ के जरिए अपना चुनावी शंखनाद करने जा रही है। कार्यकर्ता महाकुंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्री शिरकत करेंगे।
भोपाल के जम्बूरी मैदान में होने वाले ‘कार्यकर्ता महाकुंभ’ के लिए ‘अटल महाकुंभ परिसर’ सजकर तैयार हो गया है। रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह एवं प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत ने जम्बूरी मैदान में तैयारियों का जायजा लिया।