भोपाल। व्यापम को लेकर जहां कांग्रेस विधानसभा चुनाव भाजपा पर हमलावर हो रही है, वहीं कांग्रेस ने एक चौंकाने वाले फैसले में व्यापम के आरोपी गुलाब सिंह किरार के पार्टी में शामिल कर लिया है। इंदौर में राहुल गांधी के सामने गुलाब सिंह किरार कांग्रेस में शामिल हुए।
गुलाब सिंह किरार व्यापम घोटाले में प्री पीजी 2011 में आरोपी थे। गुलाब सिंह किरार पर अपने बेटे शक्ति प्रताप सिंह को एडमिशन दिलाने के लिए पूरे केस में मुख्य आरोपी जगदीश सागर को पैसे देने का आरोप है। गुलाब सिंह किरार पर ग्वालियर के झांसी रोड थाने में मामला दर्ज था, वहीं केस होने के बाद गुलाब सिंह किरार लंबे समय तक फरार रहे थे।
व्यापम मामले में व्हिसल ब्लोअर आशीष चतुर्वेदी ने कहा कि कांग्रेस एक ओर तो व्यापम पर हल्ला मचा रही है, तो दूसरी ओर व्यापम के आरोपी को पार्टी में शामिल कर रही है, वहीं गुलाब सिंह किरार ने कांग्रेस में शामिल होने पर कहा कि बीजेपी में घुटन हो रही थी, वहीं अपने ऊपर लगे आरोपों को राजनीतिक षड्यंत्र बताया है।