छतरपुर जिले के खजुराहो में आचार्य विद्यासागर जीव दया सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में गौ-वंश संरक्षण और संवर्धन के लिए गौ-मंत्रालय की स्थापना की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिलों में विभिन्न जगहों पर स्थान की उपलब्धता के अनुसार गौ-अभयारण्य और गौ-शालाएं भी बनाई जाएंगी। यही नहीं, गौ-शाला और गौ-अभयारण्य में वृद्ध गायों के इलाज के लिए चिकित्सकों की पर्याप्त व्यवस्था भी सरकार करेगी।
शिवराज सिंह ने कहा कि प्रदेश में अभ्यारण खोले जाएंगे और गौशाला भी खुलेंगी ताकि गौ-माता की बेहतर सेवा हो सके। चुनाव की तारीख के ऐलान होने से पहले शिवराज सिंह ये बड़ी घोषणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की उस घोषणा के जवाब में देखी जा रही है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस के सत्ता में आने पर हर पंचायत में गौशाला खोलने की घोषणा की है।