इंदौर 3 : इंदौर ही नहीं, पूरे मध्यप्रदेश की निगाह इस बार के चुनाव में इस सीट पर लगी है। कैलाश विजयवर्गीय के चुनाव न लड़ने के बाद पार्टी ने इंदौर 3 से उनके बेटे आकाश विजयवर्गीय को टिकट दिया है, जिससे इस बार यह सीट कैलाश विजयवर्गीय के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गई है, वहीं आकाश को टिकट मिलने के बाद कैलाश विजयवर्गीय ने पहले कहा था कि वे अपने बेटे के लिए प्रचार नहीं करेंगे, लेकिन जैसे-जैसे वोटिंग की तारीख करीब आई कैलाश चुनावी मैदान में कूद गए, वहीं आकाश को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अश्विन जोशी कड़ी टक्कर दे रहे हैं। जोशी जमीनी नेता माने जाते हैं और उनकी छवि भी अच्छी है, वहीं इस सीट से वर्तमान विधायक उषा ठाकुर का टिकट कटने के बाद स्थानीय बीजेपी नेता नाराज बताए जा रहे हैं।
इंदौर 4 : बीजेपी का गढ़ बनी इस सीट पर पार्टी ने वर्तमान विधायक मालिनी गौड़ को दोबारा मौका दिया है। मालिनी गौड़ की स्वच्छ छवि और उनके कामकाज के बेहतर प्रदर्शन के चलते चुनाव में उनकी राह आसान दिखाई दे रही है। मालिनी गौड़ के महापौर रहते इंदौर को दो बार देश का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया है। ऐसे में उनके मुकाबले में कांग्रेस उम्मीदवार सुरजीत सिंह चड्ढा मुश्किल में दिखाई दे रहे हैं।