भोपाल। मध्यप्रदेश में अधिकतर एग्जिट पोल में भले ही कांग्रेस सरकार बनाती हुई दिखाई दे रही है, लेकिन भाजपा अब भी मान रही है कि सूबे में उसकी ही चौथी बार सरकार बनेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर सरकार के सभी बड़े मंत्री और नेता सरकार बनाने का दावा करते हुए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं।
मुख्यमंत्री चौहान ने बैठक खत्म होने के बाद कहा कि हम सरकार बना रहे हैं। शपथ ग्रहण समारोह कैसा होगा, उसके स्वरूप को लेकर बैठक में चर्चा हुई। पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि भाजपा 140 सीटें जीतकर फिर मध्यप्रदेश में सरकार बनाएगी।