इंदौर में देपालपुर, महू सहित कई शहरी क्षेत्र की कई ईवीएम खराब होने की खबरें सामने आईं। इंदौर के पंचशील नगर में वोटिंग मशीन खराब होने से मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। पिपलियाहाना में ईवीएम में खराबी के चलते मतदाताओं की लंबी लाइनें लग गईं।
इंदौर के बजरंग नगर में अमिट स्याही मिटने की शिकायत भी हुई, लेकिन इससे मतदान में गड़बड़ी की आशंका नहीं है, क्योंकि आयोग के कई अन्य पैरामीटर (हस्ताक्षर, फोटो इत्यादि) होने से कोई व्यक्ति दोबारा मतदान नहीं कर पाएगा। मतदान में रुकावट की शिकायतें उन स्थानों से मिली हैं, जहां प्रत्याशियों में कड़ा मुकाबला है।