इस प्रकार के अधिकतर आयोजन हमेशा ही दिल्ली जैसे बड़े शहरों में मीडिया की देखरेख में आयोजित किए जाते हैं, पर इस बार ऐसा नहीं हो रहा है। 'सबका साथ, सबका विकास' की नीति पर चलने वाली इस सरकार का मानना है कि विकास की स्थिति बड़े क्षेत्रों की अपेक्षा छोटे क्षेत्रों में अधिक आसानी से देखी जा सकती है।
इंदौर स्वच्छता की श्रेणी में लगातार दो साल से नंबर 1 पर बना हुआ है। यहां होने वाले कार्यक्रम की मुख्य वजह इसी को माना जा रहा है। स्वच्छ शहरों का पुरस्कार वितरण समारोह इंदौर में 23 जून को आयोजित किया गया है, वहीं जयपुर में स्मार्ट सिटीज़ की दो दिवसीय निर्वाचिका सभा 6 एवं 7 जुलाई को आयोजित की जाएगी।