डीजीपी ने भरोसा दिलाया कि चुनाव में सुरक्षा और चेकिंग के नाम पर लोगों को परेशान नहीं किया जाएगा। पुलिस चुनाव आयोग के निर्देशों का पूरी तरह पालन करते हुए काम करेगा। इसके साथ ही चुनाव के दौरान सोशल मीडिया के साथ ही पूरे चुनाव पर नजर रखने के लिए पुलिस मुख्यालय में विशेष मॉनिटरिंग सेल बनाया गया है।