यह नाम सुर्खियों में आते ही लगने लगा कि मालवा की 48 सीटों पर टिकट वितरण में स्वामी जी का खासा रोल हो सकता है क्योंकि स्वामी जी का मालवा से सीधा नाता है और वे नीमच और मंदसौर तो आते-जाते ही रहते हैं। अब इस कनेक्शन पर विस्तार से बात करें तो केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और उत्ताम स्वामी का काफी करीबी मामला है।
पिछले साल स्वामीजी मंत्री के बुलावे पर उनके मकान के नागल पर उड़ीसा गए थे, जहां उनके मकान में बने मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्य स्वामीजी की देखरेख में हुआ था। उस कार्यक्रम के बाद स्वामीजी और केंद्रीय मंत्री का नाम सुर्खियों में आया था। केंद्रीय मंत्री प्रधान की नियुक्ति उनकी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से नज़दीकियों के चलते हुई है। इससे साफ है कि वे सारे फैसले अमित शाह के बीहाफ पर लेंगे और सर्वोपरि भी होंगे।
जहां तक स्वामीजी की बात है तो उनका मालवा से निकट का नाता है। सबसे पहले वे चर्चाओं में तब आए थे जब नीमच नगर पालिका चुनाव में अध्यक्ष पद का उम्मीदवार वर्ष 2009 में उनके भक्त भाजपा नेता विनोद शर्मा की पत्नी श्रीमती जयश्री शर्मा को बनाया गया था, जबकि टिकट की लाइन में कई दिग्गज थे। उसके बाद स्वामीजी नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ आना-जाना चलता रहा है। चूंकि स्वामीजी आदिवासियों के उत्थान के लिए भी काम करते हैं और संघ से जुड़े हैं, इसलिए भाजपा के नेताओं का भी उनसे सीधा जुड़ाव है।