सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कांग्रेस के वचन पत्र में आरएसएस को लेकर जो बात कही गई है, उससे कांग्रेस के मंसूबे साफ दिखाई देते हैं। एक राष्ट्रवादी संगठन को लेकर कांग्रेस द्वारा की जा रही राजनीति दुर्भाग्यपूर्ण है।
कांग्रेस पहले भी 3 बार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर प्रतिबंध लगाने की कोशिश कर चुकी है और उसे मुंह की खाने के बाद संघ से प्रतिबंध हटाना पड़ा है। उन्होंने कहा कि यह सच्चाई है कि कांग्रेस देश को बांटने वाली ताकतों और विघटनकारी तत्वों के साथ खड़ी रहती है और उसे आगे भी ऐसा करने से कोई परहेज नहीं है।