'मिशन सीएम' के चलते कमलनाथ पिछले कुछ दिनों में शिवराज सिंह पर हमले करने लगे हैं, परंतु दोस्ती अब भी बरकरार है। दोनों के चेहरों पर वही पुरानी मुस्कान एक बार फिर दिखाई दी। दोनों पास-पास बैठे थे और काफी देर तक दोनों के बीच गुपचुप बातें भी चलती रहीं। (भाषा)