भांजियों से डरे मामा, जन आशीर्वाद यात्रा से पहले उतरवाए दुपट्‍टे

बुधवार, 12 सितम्बर 2018 (12:05 IST)
बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की सभा के पहले पुलिस द्वारा वहां मौजूद स्कूली छात्राओं के काले दुपट्टे उतरवाने का मामला सामने आया है।

मुलताई में मंगलवार को मुख्यमंत्री चौहान की सभा को लेकर पुलिस प्रशासन अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा था।

इसी के चलते पुलिस ने सभा स्थल पर दर्जन भर छात्राओं के काले दुपट्टे उतरवा दिए। इसके पीछे प्रशासन का तर्क था कि छात्राओं द्वारा मुख्यमंत्री का काले कपड़े दिखाकर विरोध प्रदर्शन की आशंका के चलते उनके दुपट्टे उतरवाए गए। हालांकि प्रशासन के इस कदम के बाद छात्राएं बेहद असहज हो गईं।

सभी छात्राएं अपने स्कूल के ड्रेस कोड गुलाबी कुर्ती और काले दुपट्टे में पहुंची थी। पुलिस ने न केवल उनके दुपट्टे उतरवा लिए, बल्कि बाद में इन्हें जब्त कर दुपट्टे वापस पाने के लिए छात्राओं को थाने और सभा स्थल के चक्कर भी कटवाए। छात्राओं ने बताया कि मुख्यमंत्री की सभा के करीब एक घंटे बाद उन्हें उनके दुपट्टे वापस किए गए। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी