भोपाल। कांग्रेस ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के खिलाफ अपने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव को उम्मीदवार बनाया है जबकि एक सीट समाजवादी नेता शरद यादव की पार्टी के लिए छोड़ दी है। अरुण यादव कांग्रेस के बड़े ओबीसी चेहरे हैं और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भी ओबीसी वर्ग से आते हैं।
गुरुवार देर रात जारी अंतिम सूची में कांग्रेस ने इंदौर-1 सीट से प्रीति अग्निहोत्री की जगह संजय शुक्ला को उम्मीदवार बनाया। बुंदेलखंड में टीकमगढ़ जिले की जतारा (सु.) सीट को लोकतांत्रिक जनता दल के लिए छोड़ दिया गया है। रतलाम ग्रामीण में लक्ष्मण सिंह डिंडोर के स्थान पर थावर लाल भूरिया को उम्मीदवार बनाया है।